Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Radhe की रिलीज से पहले Salman Khan का बड़ा फैसला, फिल्म की कमाई से करेंगे ये महान काम

भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर जारी है तेजी से अपना प्रकोप फैलाती नजर आ रही है. इस बीमारी के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. संकट की घड़ी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने जरुरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर जैसे एसेंशियल आवश्यक मशीनों के दान करने का फैसला लिया है.

Radhe की रिलीज से पहले Salman Khan का बड़ा फैसला, फिल्म की कमाई से करेंगे ये महान काम

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  5 May 2021 7:48 PM GMT

भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर जारी है तेजी से अपना प्रकोप फैलाती नजर आ रही है. इस बीमारी के चलते देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. संकट की घड़ी में बॉलीवुड के भाईजान सलमान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (SKF) ने जरुरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर जैसे एसेंशियल आवश्यक मशीनों के दान करने का फैसला लिया है. सलमान की आनेवाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से हुई कमाई को सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा. 13 मई 2021 को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे' को देशभर में रिलीज किया जाएगा इसकी कमाई को सामाजिक संस्था Give India द्वारा लोगों के भले के लिए इस्तेमाल करेंगे.

फिल्म के मेकर्स संकट की इस घड़ी में जरुरी उपकरणों को खरीदकर उसे जनहित में इस्तेमाल करने के उद्देश्य से मुहैया करेंगे. सलमान खान फिल्म्स दैनिक वेतन भोगियों के परिवारों को सहायता प्रदान करने की दिशा में भी काम करेगी.

सलमान खान फिल्म्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम इस नॉबल पहल का हिस्सा बनने के लिए खुश हैं, जिससे कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में थोड़ा योगदान दिया जा सकेगा. पिछले साल से, हम कोविड-19 से लड़ने की दिशा में लगातार प्रयास रहे हैं, क्योंकि इस संकट ने हमारे देश और दुनिया को प्रभावित किया है. बहुत महत्वपूर्ण बात, हमें यह भी समझ गया है कि एक प्री-शॉट फिल्म की रिलीज को रोकना हमें किसी भी तरह से मदद नहीं कर सकता है, लेकिन महामारी से लड़ने के लिए अपनी आय का उपयोग करना अधिक उपयुक्त और व्यावहारिक दृष्टिकोण है. जी5 और जीप्लेक्स पर राधे की रिलीज हमें इन बेहद कठिन समय में अधिक योगदान करने के लिए सशक्त करेगी."

बात करें फिल्म 'राधे' की तो इसमें सलमान दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ के साथ लीड नजर आएंगे. इस फिल्म को सिनेमाघर और साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पे पर व्यूज के अनुसार रिलीज किया जाएगा.

Next Story