Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Rubina Dilaik एक बार फिर नजर आएंगी 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' में, सौम्या बनकर करेंगी एंटरटेन

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) धारावाहिक 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' सौम्या के किरदार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह शो में दो साल बाद लौटी हैं और अब वह इसमें सौम्या के अपने किरदार को दोहराएंगी.

Rubina Dilaik एक बार फिर नजर आएंगी शक्ति : अस्तित्व के एहसास की में, सौम्या बनकर करेंगी एंटरटेन

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  21 March 2021 9:26 AM GMT

मुंबई, 20 मार्च: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) की विनर रहीं रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) धारावाहिक 'शक्ति : अस्तित्व के एहसास की' सौम्या के किरदार में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह शो में दो साल बाद लौटी हैं और अब वह इसमें सौम्या के अपने किरदार को दोहराएंगी.

रुबीना कहती हैं, "एक अंतराल के बाद मैं एक नई भावना, नई शक्ति और नए संकल्प के साथ सौम्या के रूप में अपनी वापसी कर रही हूं. यह घर वापस लौटने जैसा अनुभव है. मुझे कास्ट के साथ फिर से काम करने का बेसब्री से इंतजार है और साथ ही मैं शो में एक गजब के नए मोड़ के लिए भी उत्साहित हूं."

शो में एक किन्नर या ट्रांसजेंडर के सफर और संघर्षो को दिखाया गया है और समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है. रूबीना कलर्स के इस शो में अगले हफ्ते से अपनी वापसी करेंगी.

Next Story