Ritesh Pandey Ka gana: वायरल हो रहा रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना आज जेल होई काल्ह बेल होई, देखें video

X
New Bhojpuri Song: रितेश पांडे और पल्लवी गिरि का नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर लोगों के बीच छाया हुआ है। गाने के वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

Ritesh Pandey And Pallavi Giri New Bhojpuri Song Aaj Jail Hoi Kal Bail Hoi: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे का एक नया सॉन्ग यूट्यूब पर जारी हुआ है, जिसका टाइटल जेल होई काल्ह बेल होई है। इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है और गाने के लिरिक्स मांजी मीत ने लिखे हैं।


सोशल मीडिया पर ये भोजपुरी सॉन्ग काफी वायरल हो रहा है और लोगों को भी इस गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है। गाने में हीरोइन ने पुलिस की ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाने की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही है। आप भी रितेश पांडे के इस नए भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।



Tags

Next Story