Ritesh Pandey video gana: वायरल हो रहा रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना नजर के बान, देखें वीडियो
X
By - Desk Editor |12 Oct 2021 12:24 AM IST
Naya Bhojpuri Gaana: रितेश पांडे और अंकिता पांडे का नया सॉन्ग यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी छाया हुआ है। गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी बेहद जंच रही है।
Ritesh Pandey And Ankita Pandey New Bhojpuri Song Nazar Ke Baan: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे के गाने आजकल काफी वायरल हो रहे हैं। इनके नए-नए गाने लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। हाल ही में रितेश पांडे और अंकिता पांडे का एक नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल नजर के बान है।
एक दिन पहले रिलीज हुए इस नए भोजपुरी गाने के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। ये भोजपुरी गाना रितेश पांडे ने गाया है। सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक ये गाना खूब वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो में अंकिता पांडे ने अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया हैं। आप भी इस नए भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।
Next Story