नोरा फतेही के 'नाच मेरी रानी' गाने का रिहर्सल Video खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुरु रंधावा संग जबरदस्त मूव्स दिखाती नजर आ रहा है। आप भी देखिए वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने डांस से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपने डांस से बॉलीवुड फिल्मों में धमाल मचाने के साथ-साथ स्टेज पर भी अपने डांस से खूब धूम मचाई है. हाल ही में नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. दरअसल, एक्ट्रेस के अपकमिंग गाने 'नाच मेरी रानी (Nach Meri Rani Video)' का रिहर्सल वीडियो किसी ने शेयर कर दिया है. वीडियो को नोरा (Nora Fatehi Video) ने भी साझा किया है. इस वीडियो में नोरा गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिका, "हे भगवान, किसी ने 'नाच मेरी रानी' हुकलाइन के साथ रिहर्सल वीडियो लीक कर दिया है. अब अगर ये बाहर आ ही गया है, तो ऑफिशियली रिलीज होने से पहले इसे हिट क्यों नहीं बना देते हम. चलिए यह करते हैं. मुझे अपने मूव्स और प्यार दिखाओ, आईजी या रील वीडियो बनाकर और हमारे साथ वीडियो को शेयर करो." नोरा फतेही और गुरु रंधावा के इस डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वर्क फ्रंट की बात करें को जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी. नोरा फतेही ने अब तक 'दिलबर', 'कमरिया', 'गर्मी', 'साकी साकी' और 'एक तो कम जिंदगानी' जैसे कई गानों से बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.