रश्मि देसाई ने कराया बेहद हॅाट फोटोशूट, फैंस कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट

नई दिल्ली. टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने हाल ही में अपना बोल्ड और हॅाट फोटोशूट कराया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो में रश्मि देसाई को ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट कराते देखा जा सकता है. जो उनके फैंस को का काफी पसंद आ रहा है.
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
इंस्टाग्राम पर फिल्म सेल्फी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रश्मि को सनफ्लावर टॉप और व्हाइट स्कर्ट में देखा जा सकता है. इस दौरान वह अपने मनमोहक अंदाज में फोटोशूट के लिए कई पोज देती दिख रही हैं. इससे पहले भी रश्मि देसाई के फोटोशूट वीडियो काफी वायरल होते रहे हैं. रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 के दौरान अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. तभी से सोशल मीडिया पर उनके फैन फॉलोइंग में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. वहीं रश्मि देसाई खुद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उन्होंने भी इस फोटोशूट से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
रश्मि देसाई की इस तस्वीर को अभी तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 56 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है. वहीं 18 हजार से भी ज्यादा फैंस ने इस पर रश्मि की सराहना की है. रश्मि के तस्वीर पर 'वॉव', 'बेहद खूबसूरत', 'अमेजिंग' और 'आई लव यू' जैसे हजारों कमेंट उनके फैंस ने किए हैं.
रश्मि देसाई ने बहूत कम उम्र से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्हें टेलिविज़न में पहला ब्रेक जी टीवी पर प्रसारित होने वाले रावण सीरियल से मिला. इसके बाद रश्मि ने कई तरह के सीरियलों में काम किया जिसमें – परी हूँ मैं, शहह…. फिर कोई है, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, ज़रा नच के दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, किचन चैंपियन सीज़न टू, कॉमेडी का महा मुक़ाबला और झलक दिखला जा.रश्मि देसाई एक एक्टर होने के साथ- साथ बहुत ही अच्छी डांसर भी हैं, इसलिए इन्होंने कई तरह के डान्स रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया, जिसमें झलक दिखला जा एवं नच बलिए 7 शामिल हैं. रश्मि देसाई ने टेलिविज़न में काम करने के साथ – साथ कई छोटी बड़ी फिल्मों में भी काम किया जिनमें भोजपुरी, आसामी, गुजराती एवं बॉलीवुड की फ़िल्में शामिल हैं इन्होने बी ग्रेड की फिल्मे भी की. रशिम बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चूकी हैं.