बालों में गजरा, आंखों में काजल, फूलों की तरह क्या मुस्कुराई हैं रश्मि देसाई
Rashami desai share latest pics in south indian bride- रश्मि देसाई लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में रश्मि ने साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

Rashami Desai share latest pics in south indian bride- रश्मि देसाई लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हाल ही में रश्मि ने साउथ इंडियन ब्राइडल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही हैं. रश्मि ने सफेद साड़ी पहनी हुई है. बालों में गजरा लगाकर चोटी बांधी हुई है. होंठों पर मुस्कुराहट और शरमाती हुईं रश्मि का ये अंदाज बस देखते ही बनता है.
बता दें, इससे पहले भी टीवी एक्ट्रेस ने दुल्हन बन लाल रंग के जोड़े में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. जिसे देखकर लोगों ने सवाल किए थे कहीं इनका शादी करने का इरादा तो नहीं है.
बिग बॉस 13 में भी अपने जलवे बिखेरने वाली रश्मि सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. बता दें कि रश्मि देसाई ने बहूत कम उम्र से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 2008 में इन्होंने उतरन सीरियल से रश्मि को पहचान मिली.