Rakesh Mishra - Ye Raja Jai Na Bahriya: राकेश मिश्रा के नए गाने में गजब हॉट लग रहीं हैं तृषा मधु

X
Rakesh Mishra - Ye Raja Jai Na Bahriya: भोजपुरी सिनेमा कि मशहूर अदाकारा तृषा मधू का नया सुपर हॉट गाना सिंगर राकेश मिश्रा के साथ हाल ही में रिलीज हुआ है।

Rakesh Mishra - Ye Raja Jai Na Bahriya: लोग मानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा के बोल्डनेस और हॉटनेस के आगे तो बॉलीवुड भी पीछे रह गया। भोजपुरी सिनेमा कि अभिनेत्रियों ने तो जैसे पूरे सिनेमा जगत में तहलका मचा रखा है। इसी कड़ी में अभी कुछ ही घंटों पहले भोजपुरी के सुपर स्टार सिंगर राकेश मिश्रा का गाना 'राजा तनी जाई ना बहरिया' रिलीज हुआ है। इस गाने में तृषा भी हैं जो भोजपुरी गानों की जान मानी जाती हैं।


तृषा इस गाने में बेहद हॉट लग रही हैं और इनके जलवे आपका दिल लूट लेंगे। कुछ ही घंटों में इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस गाने को लिखा है शुभाकांत कुमार और सोनू सरगम और संगीत है एडी आर आनंद का, पूरे गाने को आप यहां देख सकते हैं।



Tags

Next Story