Punjabi Sexy Video Song: मनकीरत औलख के धमाकेदार गाने 8 रफलां ने बनाया लोगों की दीवाना, वायरल हो रहा वीडियो

X
By - Desk Editor |17 May 2021 11:53 PM IST
Punjabi Sexy Video Song: यूट्यूब पर मनकीरत औलख का नया पंजाबी गाना 8 रफलां का वीडियो जारी हो चुका है। दर्शकों के बीच इस गाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Mankirt Aulakh And Ginni Kapoor New Superhit Punjabi Song 8 Raflaan: सुपरहिट पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का नया पंजाबी गाना 8 रफलां रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। एक दिन के अंदर-अंदर इस गाने के वीडियो ने 30 लाख 13 हजार व्यूज बटोर लिए हैं। आपको बता दें कि इस धमाकेदार पंजाबी गाने को मनकीरत औलख और गुरलेज अख्तर ने गाया है और गाने के लिरिक्स श्री बरार ने लिखे हैं।
इस गाने के वीडियो को मनकीरत औलख और गिन्नी कपूर पर फिल्माया गया है। सोशल मीडिया पर भी ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गाने के वीडियो में गिन्नी कपूर ने अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया है। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। आप भी इस नए पंजाबी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।
Tags
Next Story
