Priyanka Pandit Video: Priyanka Pandit ने कमर झुलाकर राजा जी को पिलाया नशा, यूजर्स बोले- 'जियो रानी'

X
By - FilmchiCreators |17 Nov 2022 11:20 AM IST
Priyanka Pandit Video: एक्ट्रेस Priyanka Pandit इन दिनों अपने क्यूट पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं।
Priyanka Pandit video: एक्ट्रेस प्रियंका पंडित इन दिनों अपने क्यूट पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं। अगर अभिनेत्री नाचती है, तो अच्छी चीजें रुक जाएंगी। इतना ही नहीं प्रियंका पंडित अपने काम से भी लोगों का दिल जीतने की राह पर चल रही हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और प्रियंका पंडित जब भी अपने पोस्ट शेयर करती हैं तो इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं।
Priyanka Pandit के वीडियो ने मचाया तहलका
Priyanka Pandit द्वारा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया एक वीडियो सनसनी मचा रहा है। वीडियो में वह लाल और काले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। प्रियंका इस लुक में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि हर कोई उनके लिए मरने को तैयार है. साथ ही उनका आकर्षण देखकर अच्छे लोगों की बातें रुक जाती हैं।
Tags
Next Story