Priyanka Chopra और Nick Jonas ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जुटाए 22 करोड़ रुपए, बताया कैसे होगा पैसों का इस्तेमाल

X
By - Desk Editor |24 May 2021 12:07 PM IST
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 22 करोड़ की राशि जमा कर ली है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित होगी.
भारत में कोरोना महामारी के चलते हालात काफी मुश्किल भरे हैं. ऐसे में तमाम लोग मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी भारत की मदद के लिए लोगों डोनेट करने की अपील की थी. जिसका नतीजा हुआ कि दोनों ने 22 करोड़ की राशि जमा कर ली. जिसके बाद प्रियंका ने सभी के साथ इस खुशी को शेयर किया. जिसके बाद प्रियंका ने Give India के CEO से बात करते बताया कि कैसे पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा.
In conversation with @atulsatija (Founder 2.0 and CEO of @GiveIndia) to address the key questions and discuss other areas where the funds are most needed from our fundraiser #TogetherForIndia. https://t.co/pbORDZ1RDu pic.twitter.com/fl2eEMrV2g
— PRIYANKA (@priyankachopra) May 23, 2021
Next Story