Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Pranjal Dahiya Video: प्रांजल दहिया बनी छम्मक छल्लो, फैन्स को दी जबरदस्त मुस्कान

हाल ही में प्रांजल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

Pranjal Dahiya Video: प्रांजल दहिया बनी छम्मक छल्लो, फैन्स को दी जबरदस्त मुस्कान

FilmchiCreatorBy : FilmchiCreator

  |  29 Sep 2022 7:38 AM GMT

Pranjal Dahiya Video: प्रांजल दहिया आज लाखों लोगों के मन पर राज करती है। एक्ट्रेस की एक्टिंग इतनी अच्छी है कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है. हरियाणा के बाद अब यूपी, बिहार और पंजाब भी प्रांजल के अंदाज में घायल हो गए हैं. अपने हर वीडियो में प्रांजल इस तरह के एक्सप्रेशन करती हैं और अच्छी बातों को रुकती देखती हैं। वहीं देसी गर्ल सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर कर रही हैं और लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.

प्रांजल दहिया ने अपनी हरकतों से लोगों को घायल किया

हाल ही में प्रांजल दहिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो अपलोड करने के कुछ ही देर बाद इसने सुर्खियां बटोरीं। वीडियो में एक देसी गर्ल लोगों को अपने अंदाज से बात करने से रोकती नजर आ रही है. इस वीडियो में प्रांजल छम्मक छल्लो गाने से लोगों के होश उड़ा देती हैं. वहीं फैंस एक्ट्रेस के बारे में जमकर बातें कर रहे हैं और उनका कातिलाना अंदाज देखने के बाद लोग उन्हें बार बार देख रहे हैं.


देसी गर्ल ने कैरी किया स्टनिंग लुक

इस वीडियो में प्रांजल दहिया ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं. इस लुक के साथ एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं बर्बादी की बारिश फैंस के दिलों पर आ जाती है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "छम्मक छल्लो"। बता दें, इस देसी गर्ल के वीडियो को 113,109 लाइक्स दिए गए थे। इसके साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस के लिए तारीफ का पुल भी बना रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट्स में 'शानदार' लिखा तो किसी ने 'क्वीन' लिखा। इतना ही नहीं यूजर्स कमेंट्स में फायर और हार्ट इमोजी भी शेयर करते हैं।

Next Story