Bhojpuri Gaana: छा गया प्रमोद प्रेमी यादव का नया भोजपुरी गाना मूड पिचकारी के, देखे सुपरहिट वीडियो
X
By - Desk Editor |30 Aug 2021 3:51 PM IST
New Bhojpuri Superhit Song: प्रमोद प्रेमी यादव का एक नया गाना यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका नाम मूड पिचकारी के है। गाने के वीडियो में प्रमोद प्रेमी हीरोइन के साथ खूब रोमांस करते दिख रहे हैं।
Pramod Premi Yadav New Bhojpuri Holi Song: प्रमोद प्रेमी यादव के गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं इसी वजह से इनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। फिलहाल ही यूट्यूब पर उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका नाम मूड पिचकारी के है। गाने के वीडियो में प्रमोद प्रेमी ने हीरोइन के साथ जमकर रोमांस किया है और खूब होली भी खेली है।
बता दें कि इस भोजपुरी गाने के लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। यूट्यूब पर इस गाने के वीडियो को अब तक 14 लाख 98 हजार व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर ये भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है। आप भी इस नए भोजपुरी गाने के वीडियो को यहां देख सकते हैं।
Next Story