Bhojpuri sexy Video | Latest Bhojpuri sexy Gana: Bhojpuri Song: आते ही ह‍िट हुआ शिल्पी राज और प्रमोद प्रेमी का नया गाना पढ़तानी नौवा में || BHOJPURI SONG 2021

X
Pramod premi, Shilpi Raj - Padhatani Nauva Mein : शिल्पी राज के साथ प्रमोद प्रेमी का नया गाना 'पढ़तानी नौवां में' रिलीज हो गया है। गाने में शिल्पी राज बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री में उभरते हुए नए कलाकारों में सबसे बड़ा नाम है प्रमोद प्रेमी का। इन्होंने जितने कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है, वह देखने लायक है। प्रमोद प्रेमी के गानों का युवाओं में बहुत ज्यादा क्रेज है। इनके ज्यादातर गाने डीजे सॉन्ग होते हैं। इस दौर में प्रमोद प्रेमी एक ऐसा नाम बन गया है जिसका कोई भी गाना रिलीज होते ही हिट हो जाता है। हाल ही में प्रमोद प्रेमी का नया गाना 'पढ़तानी नौवां में' भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री शिल्पी राज के साथ रिलीज हुआ है।



गाने में देखा जा सकता है कि कैसे प्रमोद प्रेमी शिल्पी राज के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। गाने में शिल्पी राज का बेहद बोल्ड और हॉट लुक देखने को मिल रहा है। गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी में और म्यूजिक अजय शर्मा ने दिया है।

Tags

Next Story