Nusrat Bharucha-Rajkummar Rao ने शाहरुख खान-काजोल के स्टाइल में DDLJ के इस सीन को किया रीक्रिएट, देखें रोमांटिक Video

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) ने 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) से शाहरुख और काजोल के पोज को दोहराया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की, जिसमें अभिनेत्री 'सिमरन' और राजकुमार 'राज ' के लुक में दिखाई दे रहे हैं, वहीं वीडियो में दोनों फिल्म का हिट सॉन्ग 'तुझे देखा तो ये जाना' को सरसों के खेत में गुनगुनाते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "बड़े-बड़े देशों में ऐसे प्यारे-प्यारे वीडियोज बनते रहते हैं." राजकुमार राव और नुसरत भरूचा के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेन्ट कर रहे हैं. साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 3 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. राजकुमार राव और अभिनेत्री नुसरत भरूचा हाल ही में रिलीज फिल्म 'छलांग' में मोहम्मद जीशान के रोल में नजर आए थे, जिसे डायरेक्टर हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई हैं