Nushrratt Bharuccha Sexy Photo: एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha मेडिकल स्टोर्स पर बेचेंगी कंडोम! पढ़ें पूरी डिटेल्स

Nushrratt Bharuccha Sexy Photo: एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha मेडिकल स्टोर्स पर बेचेंगी कंडोम! पढ़ें पूरी डिटेल्स
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अपनी अगली फिल्म में दर्शकों के सामने एक नए अंदाज में हाजिर होने की तैयारी में हैं. अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के निर्देशक राज शांडिल्य के अगले प्रोजेक्ट में वो एक कंडोम सेल्स एग्जीक्यूटिव के किरदार में नजर आएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) अपनी अगली फिल्म में दर्शकों के सामने एक नए अंदाज में हाजिर होने की तैयारी में हैं. अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के निर्देशक राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) के अगले प्रोजेक्ट में वो एक कंडोम सेल्स एग्जीक्यूटिव के किरदार में नजर आएंगी. उनकी अगली फिल्म का टाइटल है 'जनहित में जारी' जिसके नुसरत एक बेहद ही दिलचस्प अंदाज में दिखाई देंगी. इस फिल्म में नुसरत का किरदार एक छोटे से गांव से होगा जो एक कंडोम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ सेल्स और प्रमोशन एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करेगा.

निर्देशक राज शांडिल्य ने नुसरत के किरदार को लेकर जानकारी देते हुए बताया, "नुसरत का किरदार एक छोटे से गांव से आता है. वो पढ़ी लिखी और प्रगतिशील महिला हैं. वो नौकरी की तलाश में हैं आरू उन्हें इस दौरान कंडोम बनाने वाली कंपनी में प्रमोशन और सेल्स एक्सेक्टिवे का काम मिलता है. उनका किरदार मेडिकल स्टोर्स पर दूकान से दूकान कंडोम बेचता नजर आएगा."

निर्देशक ने बताया कि फिल्म में ये दर्शाया जाएगा कि किस तरह से नुसरत के किरदार को उसके काम के चलते उनके नीजी जीवन में तकलीफों का सामना करना पड़ता है. अपने इस किरदार को लेकर नुसरत ने कहा, "जब मुझे कोई कहानी या किरदार प्रभावशाली लगता है तो मेरे अंदर का कलाकार ये नहीं सोचता कि कमर्शियल है या नॉन-कमर्शियल. ये बस एक चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने की लालच होती है जो मुझे फिल्म की तरफ खींच लाती है."

राज शांडिल्य ने बताया कि मथुरा में फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग के दौरान उन्होंने इसकी कहानी के बारे में नुसरत को बताया था और वो उसे लेकर काफी उत्साहित थी. उन्होंने बताया कि वें जल्द ही इस फिल्म के लिए भोपाल और चंदेरी में शूटिंग शुरू करेंगे. इसके लिए नुसरत को वहां की स्थानीय भाषा भी सीखनी होगी.

Tags

Next Story