Nidhi Jha Video : एक्ट्रेस निधि झा ने अक्षय कुमार के सॉन्ग गीला गीला पर की मस्ती, वीडियो देख बन जाएगा आपका संडे

Nidhi Jha Video : एक्ट्रेस निधि झा ने अक्षय कुमार के सॉन्ग गीला गीला पर की मस्ती, वीडियो देख बन जाएगा आपका संडे
X
Nidhi Jha Video : सीरियल एक्टर और भोजपुरी फिल्मों में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस निधि झा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ऐतराज के गाने गीला गीला दिल पर मस्ती में झुमते हुए डांस कर रही हैं, जो दर्शकों को बार-बार इस वीडियो देखने पर मजबूर कर रह है.

मुंबई: एक्ट्रेस निधि झा सोशल साइट पर अपने डांस की मस्ती से सभी को दीवाना रही हैं. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ऐतराज के सॉन्ग गीला-गीला दिल पर मस्ती भरा डांस कर रही हैं. इसके देखने के बाद आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. पूरे वीडियो में वह समुद्र किनारे रेत पर डांस कर रही हैं.

निधि के डांस का फ्री स्टाइल दर्शकों को दीवाना बना रहा हैं. आखों पर चश्मा लगाए हुए निधि अपनी आखों से सभी को अपनी ओर खींच रही हैं. इन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन मे लिखा है लव.सच में उनके इस डांस को देखने के बाद सभी को निधि पर प्यार ही आ रहा है. मात्र 1 घंटे में डाले गए इस वीडियो को 4,476 लोगों ने लाइक किया है और कमेंट के माध्यम से दर्शकों ने प्यार बरसाया है.

निधी झा ने कई हिन्दी सीरियल में काम किया हुआ है. इसमे बालिका वधु, क्राइम पेट्रोल, सपने सुहाने लडकपन के और सावधान इंडिया शामिल है. इसके अलावा इन्होंने कई भोजपुरी फिल्म में भी काम किया हुआ. यही नहीं निधि अक्सर कई स्टेज शो और विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. बिहार की रहने वाली एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं. ज्यादातर वह अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. जिसे काफी संख्या में दर्शक पसंद करते हैं. इनके अभिनय को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं और हमेशा सोशल साइट पर तारीफ करते हैं.

Tags

Next Story