Sushant Singh Rajput को Neha Kakkar का म्यूजिकल ट्रिब्यूट, जान निसार सॉन्ग गाते हुए शेयर किया Video

Neha Kakkar's Musical Tribute to Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए एक साल बीत चुके हैं. 14 जून, 2020 को एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था जिसके बाद से ही उनके तमाम फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. बीते सोमवार को सुशांत को बरसी के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारों ने अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आज बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुशांत को अपना ट्रिब्यूट दिया है. इस वीडियो में नेहा सुशांत की फिल्म 'केदारनाथ' के सॉन्ग 'जान निसार' को अपनी आवाज में गाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, "सुशांत."
वीडियो में नेहा अपने भावनात्मक अंदाज में एक्टर के इस हिट सॉन्ग को गाती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर कमेंट करते हुए सुशांत को याद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं और ये तेजी से वायरल भी हो रहा है.