Monalisa Hot Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये डांस है बेहद ही बोल्ड, पिंक साड़ी पहनकर ढाया कहर

Monalisa Hot Song: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का ये डांस है बेहद ही बोल्ड, पिंक साड़ी पहनकर ढाया कहर
X
भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी कातिल अदाओं से फैंस का दिल चुरा लेती हैं. उनका सेक्सी (Sexy) लुक फैंस की बेहद पसंद आता है. तो वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की बोल्डनेस (Boldness) देखकर हैरान रह जाते हैं.

भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी कातिल अदाओं से फैंस का दिल चुरा लेती हैं. उनका सेक्सी (Sexy) लुक फैंस की बेहद पसंद आता है. तो वहीं फैंस भी एक्ट्रेस की बोल्डनेस (Boldness) देखकर हैरान रह जाते हैं. अपनी फिल्मों के गाने में तो मोनालिसा मानों कहर बनकर फैंस पर टूटती हैं. मोनालिसा का ऐसा ही एक गाना बेहद ही तेजी वायरल हो रहा है. मोनालिसा का ये गाना आंचल उड़ल सजन सिहरे लगे बदन. इस गाने में मोनालिसा किसी बॉलीवुड हसीना को भी मात दे दे.

मोनालिसा का ये गाना फिल्म कहर से है. जिसमें वो गौरव झा के साथ रोमांस फरमाती दिखाई दे रही है. हमेशा की तरह इस गाने में भी मोनालिसा बेहद हॉट लग रही हैं. पिंक कलर की साड़ी में उनकी हॉटनेस देखते ही बन रही है. इस गाने को 99 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


मोनालिसा इन दिनों भोजपुरी फिल्मों में कम और हिंदी टीवी शो में ज्यादा दिखाई दे रही हैं. कलर्स के शो नमक इस्क का में वो इरावती का किरदार निभा रही हैं.

Next Story