Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Mirzapur 2 Trailer: 'मिर्जापुर 2' के ट्रेलर का यूट्यूब पर भौकाल, Video डेढ़ करोड़ के पार

Mirzapur 2 Trailer: 'मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2)' का ट्रेलर 6 अक्तूबर को रिलीज हुआ था और इसे अभी तक 1 करोड़ 60 लाख बार देखा जा चुका है.

Mirzapur 2 Trailer: मिर्जापुर 2 के ट्रेलर का यूट्यूब पर भौकाल, Video डेढ़ करोड़ के पार

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  8 Oct 2020 6:33 PM GMT

नई दिल्ली: Mirzapur 2 Trailer: अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज मिर्जापुर का इसके फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. मिर्जापुर 2 का पिछले दो साल से इंतजार चल रहा है, फिर जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज क्या हुआ यूट्यूब पर इसकी धूम ही मच गई. 'मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2)' का ट्रेलर 6 अक्तूबर को रिलीज हुआ था और इसे अभी तक 1 करोड़ 60 लाख बार देखा जा चुका है. यही नहीं, मिर्जापुर 2 का यह ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर वन पर भी ट्रेंड कर रहा है. इस तरह कालीन भैया और गुड्डू पंडित की जंग का एक और नजारा देखने को मिलेगा.

'मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2)' में मिर्जापुर पर कब्जे की जंग अगले लेवल पर पहुंचेगी. 23 अक्तूबर को जवाब मिलेगा कि 'मिर्जापुर पर राज कौन करेगा?' यह सवाल भी उतना ही अहम हो चुका है जितना 'कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?' हुआ था. मिर्जापुर की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां खत्म हुई थी. इसके साथ ही इस बार भी जोरदार वनलइनर्स, एक्शन और एकदम देसी अंदाज देखने को मिलेगा.

'मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2)' वेब सीरीज को एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई हैं. 'मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur Season 2)' में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्ष शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग, विजय वर्मा, प्रियांशु और ईशा तलवार नजर आएंगे.

Next Story