Begin typing your search above and press return to search.
Bhojpuri Rap Song Bambai Main Ka Ba : आते ही छाया मनोज बाजपेयी का रैप सॉन्ग 'बम्बई में का बा', फैंस बोले-गर्दा मचा देला हो भैया
Manoj Bajpayee Bhojpuri Rap Song Bambai Main Ka Ba: मनोज बाजपेयी का भोजपुरी रैप सॉन्ग 'बम्बई में का बा' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

By :
Manoj Bajpayee Bhojpuri Rap Song Bambai Main Ka Ba : मनोज बाजपेयी का भोजपुरी रैप सॉन्ग 'बम्बई में का बा' का ऑफिशल वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। गाने के वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर गरदा उड़ा दिया है। दर्शकों के बीच मनोज बाजपेयी का यह गाना खासा पसंद किया जा रहा है। फैंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मनोज बाजपेयी का भोजपुरी रैप 'बम्बई में का बा' को एक-दूसरे के बीच शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं ,'गर्दा मचा देला हो भैया।'
बता दें कि यह भोजपुरी रैप सॉन्ग महामारी कोरोनोवायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की दुर्दशा पर आधारित है। इस गाने को डायरेक्ट अनुभव सिन्हा ने किया है जबकि इसे अपनी आवाज से सजाया खुद मनोज बाजपेयी ने है।
Next Story