Malaika Arora ने शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस बोले, 'अर्जुन जी कहां हैं?'
अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इस समय अपने आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

नई दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इस समय अपने आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वह अपने पूरी टीम के साथ हिमाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच खबरें हैं कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी हिमाचल प्रदेश में बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रही हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी फोटोज शेयर कीं, जहां वे मॉर्निंग वॉक करती दिखीं.
फैंस ने पूछे ऐसे सवाल
मलाइका अरोड़ा अपनी तस्वीर में कहीं वादियों के बीच वॉक करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में मलाइका कैजुअल लुक में दिख रही हैं. वे ग्रीन कलर के ट्रैकसूट में दिखीं. पूरा सीन बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहा है. मलाइका के इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वे मलाइका से पूछ रहे हैं कि अर्जुन कपूर कहां हैं? इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, 'The path less travelled....quiet,serene mornings.' एक यूजर ने मलाइका से अर्जुन कपूर के बारे में पूछा. वहीं दूसरे शख्स का कहना है कि मलाइका की ये तस्वीरें अर्जुन कपूर ने क्लिक की हैं. एक यूजर ने लिखा- अर्जुन जी कहां हैं?
अक्सर साथ दिखाई देते हैं मलाइका-अर्जुन
बता दें, सिर्फ अर्जुन ही नहीं बल्कि सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस भी हिमाचल में मौजूद हैं. मलाइका-अर्जुन बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से हैं. दोनों ने 2018 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. तबसे वे अक्सर साथ में दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं. उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.