Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Rubina Dilaik : इंटरनेट पर रुबीना दिलैक की सेक्सी फोटो के लाखों दीवाने है, जानिए कौन है Rubina Dilaik

टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन -14 में जलवे बिखरने आ गईं हैं. बता दें रुबीना जब से लॅाकडाउन में हुआ है तब से वह अपने घर हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां बिता रहीं थी, वह सोशल मीडिया पर अपनी फ़ोटो जमकर शेयर करती हैं.

Rubina Dilaik  : इंटरनेट पर रुबीना दिलैक की सेक्सी फोटो के लाखों दीवाने है, जानिए कौन है Rubina Dilaik

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  4 Oct 2020 4:18 PM GMT

नई दिल्ली. टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा रुबीना दिलैक बिग बॉस सीजन -14 में जलवे बिखरने आ गईं हैं. बता दें रुबीना जब से लॅाकडाउन में हुआ है तब से वह अपने घर हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां बिता रहीं थी, वह सोशल मीडिया पर अपनी फ़ोटो जमकर शेयर करती हैं. रुबीना हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर करने में कभी पीछे नहीं हटती हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी हॉट और बोल्ड फ़ोटो से भरा हुआ है. इसके अलावा रुबीना अपने फिटनेस को लेकर काफी सजक रहती हैं. वह वर्कआउट करते हुए भी फोटो और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. रुबीना अक्सर अपने पति अभिनव कोहली के साथ पहाड़ो की सैर करने निकल जाती हैं. जिसका वीडियो वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपने फैंस लिए शेयर करती हैं. रुबीना का इंस्टाग्राम उनके हॅाट और सेक्सी फोटो से भरा हुआ है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.


रुबीना एक्टिंग के साथ- साथ वह गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं. रुबीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरीयल छोटी बहू से की थी, हालांकि वह आईएएस बनना चाहती थीं और तैयारी कर रही थीं, लेकिन चंडीगढ़ में आयोजित ऑडिशन में उन्होंने आॅडिशन दिया और उनका का सिलेक्शन हो गया.


जी टीवी पर छोटी बहू में अविनाश सचदेव के साथ रुबीना ने राधिका शास्त्री का किरदार निभाया था. रुबीना के इस किरदार को लोगों का बहुत प्यार मिला और उन्हें घर-घर पहचान दिलाई. इसके बाद रुबीना ने साल 2012 में, उन्होंने सोनी टीवी के सास बीना ससुराल में स्माइली गिल की भूमिका निभाई. 2013 में, उन्होंने ज़ी टीवी के पुनार विवाह – एक नई उमेद में करण ग्रोवर के साथ दिव्या जाखोटिया की भूमिका निभाई. 2016 से 2020 तक, रुबीना ने कलर्स टीवी की शक्ति – अस्तिव के एहसास में अभिनेता विवियन डीसेना के आॅपोजिट दिखी. इस सीरियल में उन्होंने किन्नर का रोल करके सबको चौका दिया था. 2016 में ईस्टर्न आई द्वारा 50 सबसे सेक्सी एशियाई महिला सूची में रुबीना ग्यारहवें नंबर पर आईं थीं.


उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो रुबीना ने पहले अपनी छोटी बहू के सह-कलाकार अविनाश सचदेव को डेट किया, लेकिन यह रिशता ज्यादा दिन नहीं चला और टूट गया. फिर उन्होंने अपने लॉन्गटाइम टेलीविज़न एक्टर बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून 2018 को शादी की. बता दें कि बिग बॅास में उनके साथ पति अभिनव शुक्ला भी बतौर प्रतिभागी आएं हैं.

Next Story