Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Khesari-Amrapali Song: खेसारी लाल की मुस्कान ने जीता आम्रपाली का दिल, पिया जी मुस्की गाने में दिखी केमेस्ट्री

Bhojpuri Song Piya Ji Ke Muski: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है, जिसका नाम है ‘पिया जी के मुस्की’। गाने में आम्रपाली और खेसारी की सिजलिंग केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है।

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  22 Sep 2022 6:11 PM GMT

Khesari Lal and Amrapali Dubey Song Piya Ji Ke Muski: भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डोली सजा के रखना' को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिल्म पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयाह है। लेकिन फिल्म के पहले इसके गाने रिलीज हो रहे हैं जोकि जमकर धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से एक गाना रिलीज किया गया था जिसका नाम है 'पिया जी के मुस्की'। ये गाना रिलीज होने के बाद से ही इंटरनेट पर छाया हुआ है। गाने में आम्रपाली और खेसारी की केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है।

वैसे तो खेसारी के हर गाने को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। खेसारी का शायद ही कोई ऐसा गाना होगा, जो फैंस का दिल जीतने में कामयाब न रहा हो। वहीं आम्रपाली दुबे अपनी बोल्डनेस और खूबसूरती के कारण लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। ऐसे में खेसारी और आम्रपाली की दमदार जोड़ी को एक साथ देखना वाकई दिलचस्प है।



डोली सजा के रखना फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें पिया जी के मुस्की फिल्म का पहला गाना है। गाने को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। प्रियंका सिंह ने इस गाने को गाया है। लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं और संगीत रजनीश मिश्रा का है। गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं और जल्द ही यह मिलियन क्लब में शामिल होने वाला है। गाने को SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Next Story