Khesari Lal Song: खेसारी लाल-काजल राघवानी ने उड़ाए होश! 'डाल के केवाड़ी में किल्ली' गाना हुआ हिट
सॉन्ग 'डाल के केवाड़ी में किल्ली' खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav) की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों की शानदार बॉन्डिंग को देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं।

Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी सिनेमा के ऐसे सुपरस्टार हैं जिसकी फिल्मों को हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करते हैं। खेसारी लाल अपनी फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी के परफेक्ट ड्रामे से फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसी के साथ ही खेसारी लाल सिंगिंग में भी माहिर हैं। अधिकतर वह अपनी फिल्मों के गाने खुद ही गाते हैं। अब खेसारी लाल का एक गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
इस वीडियो सॉन्ग 'डाल के केवाड़ी में किल्ली' खेसारी लाल यादव के साथ काजल राघवानी (Khesari Lal Yadav) की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों की शानदार बॉन्डिंग को देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। गाने में काजल राघवानी का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसे देख दर्शकों के होश उड़ जाएंगे। गाने में खेसारी लाल यादव की भी धूम देखने को मिल रही है।
इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस गाने को शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है। खेसारी लाल के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने के बोल लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि यह गाना भी हिट लिस्ट में शामिल हो गया है। 'देखी सुघराई' (Dekhi Sughraee) गाना वर्ल्डवाइल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था।