Kartik Aaryan की 'Bhool Bhulaiyaa 2' को-स्टार Kiara Advani की COVID-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए हैं. फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) के लिए शूट कर रहे कार्तिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सेट पर मौजूद कास्ट और क्रू मेंबर्स भी परेशान हो उठे और शूटिंग का काम भी रोक दिया गया. खबर आई थी कि कार्तिक के बाद अब कियारा आडवाणी (Kiara Advani), तब्बू और डायरेक्टर अनीस बज्मी की कोविड-19 टेस्टिंग कराई जाएगी.
कियारा अडवाणी ने ई-टाइम्स से हुई बातचीत में बताया कि वो दोबारा से कोरोना से संक्रमित होने से बाल-बाल बची हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "बज्मी सर और मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है." अब तब्बू की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि तब्बू कार्तिक के साथ शूट कर रही थी जबकि कियारा ने शूटिंग नहीं की थी.
ज्ञात हो कि इस फिल्म की शूटिंग दूसरी बार रोकनी पड़ी है. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते फिल्म का काम रोक दिया गया था. अब सेट पर कार्तिक के कोरोना संक्रमित होने के चलते यहां काम कर रही टीम की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फिल्म की शूटिंग अस्थाई रूप से रोक दी गई है.