Kareena Kapoor Khan Reveals Her Crush: करीना कपूर खान ने अपने क्रेश को लेकर खोला राज, बताया इस एक्टर को करती थीं पसंद

Kareena Kapoor Khan Reveals Her Crush: करीना कपूर खान ने अपने क्रेश को लेकर खोला राज, बताया इस एक्टर को करती थीं पसंद
X
Kareena Kapoor Khan Reveals Her Crush: हाल ही में गुड न्यूज एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने टीवी शो डांस इंडिया डांस में मस्ती करने के दौरान अपने क्रश के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि साल 1990 में आई फिल्म आशिकी के एक्टर राहुल रॉय को पसंद किया करती थी. करीना ने बताया कि राहुल रॉय को देखने के चक्कर में उन्होंने इस फिल्म को करीबन आठ बार देखा.

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जब भी देश से बाहर होती है तो उनके कई सारे फैन पेज उनकी वेकेशन य शूटिंग की फोटोज को सोशल मीडिया पर उनके फैंस के साथ शेयर करते हैं. कुछ महीनों इंग्लैंड में छुट्टियां मनाने के बाद करीना कपूर खान अपने उनके पति सैफ अली खान और छोटे नवाब तैमूर अली खान हाल ही में वापस लौटी हैं, जिसके तुरंत बाद ही करीना कपूर खान ने अपने टीवी के सबसे फेमस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के एक एपिसोड की शूटिंग की और लैक्मे फैशन वीक 2019 में रैंप वॉक भी किया.

इस शो की शूटिंग के दौरान जज काफी मजाक मस्ती करते है, जिसकी खबरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. इस शो के आने वाले एपिसोड की शूटिंग के दौरान करीना कपूर खान ने अपने क्रश के बारे में खुलासा किया. करीना ने बताया कि उनको साल 1990 में आशिकी के एक्टर राहुल रॉय काफी पसंद थें. जी हां, ये सच है करीना ने बताया कि उस समय राहुल रॉय पर उनका क्रश इतना था कि उनको देखने के लिए करीना ने उस फिल्म को करीबन 8 बार देख चुकी थीं.उनकी इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए थे. खैर, हमें यकीन है इस बात का पूरा यकीन है कि करीना कपूर खान की तरह ही राहुल रॉय पर बहुत सारी लड़कियों का क्रश था क्योंकि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म आशिकी से सभी का दिल जीत लिया था. ये फिल्म उस दौर की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक थी और फिल्म काफी हिट साबित हुई थी. वहीं अगर करीना कपूर के काम की बात करें तो वह फिल्म गुड न्यूड और तख्त में व्यस्त चल रही हैं.

इस फिल्म वह अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी, काफी दिनों बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. ये जोड़ी परदे पर काफी चर्चित जोड़ियों में से एक है. जिसे हर कोई पसंद करता है. फिल्म कम्बख्त इश्क और टशन जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा करीना कपूर खान इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी.




Tags

Next Story