Kareena Kapoor Khan ने कोरोना में लापरवाही बरतने वालों को लगाई फटकार, कहा – हालात को समझे

X
By - Desk Editor |28 April 2021 5:09 PM IST
करीना ने पोस्ट करके अपील की सभी लोग मास्क पहने और नियम पालन करें. इसके साथ ही हमारे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को बक्श दे. क्योंकि वो अब टूटने की कगार पर हैं फिर चाहे वो मानसिक तौर पर हो या शारीरिक तौर पर
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए तमाम लोगों को फटकार लगाईं है जो इस दौर में लापरवाही बरत रहें हैं.
Next Story