Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Kangana Ranaut Questions Jaya Bachchan: कंगना रनौत का जया बच्चन पर हमला, पूछा- "अगर आपकी बेटी श्वेता नंदा को ड्रग्स देकर प्रताड़ित किया जाता तो आप क्या कहती?

Kangana Ranaut Takes a Dig at Jaya Bachchan: बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयानों को लेकर आपात्ति जताते हुए उनपर तंज कसा था.

Kangana Ranaut Questions Jaya Bachchan: कंगना रनौत का जया बच्चन पर हमला, पूछा- अगर आपकी बेटी श्वेता नंदा को ड्रग्स देकर प्रताड़ित किया जाता तो आप क्या कहती?

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  15 Sep 2020 2:08 PM GMT

Kangana Ranaut Takes a Dig at Jaya Bachchan: बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयानों को लेकर आपात्ति जताते हुए उनपर तंज कसा था. रवि किशन ने लोकसभा (Lok Sabha) में कहा था कि बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के मामलों को की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. इस बात को लेकर बयान देते हुए जया बच्चन ने कहा था कि ये फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश है.

अब जया के बयानों को लेकर उनपर तंज कसते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्विटर पर उनसे सीधा सवाल किया है. कंगना ने लिखा, "जया जी अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता (Shweta Nanda) को पीटकर, उसे ड्रग्स देकर किशोरावस्था में उसे प्रताड़ित किया जाता तो क्या आप तब भी यही कहती? अगर अभिषेक (Abhishek Bachchan) लगातार शिकायत करते कि उन्हें भी परेशान किया जा रहा है और वो एक दिन लटके मिलते तब? हमारी लिए भी दया दिखाइये."


अपने अगले ट्वीट में कंगना ने कहा, "जैसे कि एक मशोर कोरियोग्राफर ने कहा था " रेप किया तो क्या हुआ रोटी तो दी ना", क्या यही बात है जो आप समझाना चाह रही हैं? प्रोडक्शन हाउस में व्यवस्थित एचआर डिपार्टमेंट नहीं होता जहां महिलाएं अपनी सुरक्षा, बिमा को लेकर शिकायत कर सकें. ऐसी जगह जहां इनकी जिंदगी हमेशा रिस्क पर रहती हैं और कोई 8 घंटे शिफ्ट का नियम नहीं होता."


कंगना ने कहा कि वो इन बातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी चर्चा करेंगी. कंगना ने लिखा, "गरीब को रोटी तो मिला ये मानसिकता बदलनी चाहिए. जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए केंद्र सरकार से जो बदलाव मैं चाहती हूं, मेरे पास उसकी पूरी सूचि है और जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैं मिलूंगी, इसपर चर्चा जरूर करूंगी."



आपको बता दें कि जया बच्चन के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन ने भी कहा कि उन्हें उनसे समर्थन की उम्मीद थी. जब जया बच्चन और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की तब ड्रग्स के मामले जोर पर नहीं थे. लेकिन अब सभी को मिलकर फिल्म इंडस्ट्री को बचाना जरूरी है.

Next Story