Jogira Sara Ra Ra: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के फिल्म की शूटिंग हुई खत्म, एक्टर ने सेट से फोटो की शेयर

X
By - Desk Editor |7 April 2021 9:59 PM IST
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई फिल्म जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग खत्म कर ली है. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी हैं.
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई फिल्म जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग खत्म कर ली है. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग फिल्म के सेट से फोटो शेयर की है. जिसमें इन सभी की ख़ुशी देखते ही बन रही है.
The quirky tale of two people NOT in love. One story with all the fun. It's a wrap for #JogiraSaraRaRa.@Officialneha @KushanNandy @NaeemASiddiqui @kiranshroff @TouchwoodMM#GhalibAsadBhopali @JogiraMovie pic.twitter.com/mNbDaC0mVj
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) April 7, 2021
Next Story