जिम में वर्कआउट करते हुए Janhvi Kapoor ने गाया शीला की जवानी गाना, वीडियो किया शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं. वो जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं उसपर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. फिलहाल जान्हवी कपूर मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. जहां वो अपने दोस्तों के साथ मौजूद हैं. जहां से जान्हवी कपूर कई सारे वीडियो और फोटो शेयर कर चुकी हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने जिम से एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है.
दरअसल जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो वर्कआउट करते दिखाई दे रही हैं. वर्कआउट के दौरान जान्हवी शीला की जवानी गाना गा रही हैं. जान्हवी का ये अंदाज देखने लायक है. जाहिर है जान्हवी खुद को मोटिवेट करने के लिए ये गाना गाती दिखाई दे रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें जान्हवी कपूर आने वाले समय करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आने जा रही हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर संग कार्तिक आर्यन और लक्ष्य भी नजर आने जा रहे हैं. जबकि हाल में रिलीज हुई जान्हवी की फिल्म रूही ने सभी को काफी इम्प्रेस भी किया. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा ने भी कमाल कर दिया.