Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

हिना खान के इंस्टाग्राम पर हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने ऐसे मनाया जश्न, PHOTOS VIRAL

Hina Khan has garnered a following of 10 million on Instagram: हिना बिग बॉस के 14वें सीजन में तूफानी सिनीयर के तर्ज पर एंट्री मारी थीं.

हिना खान के इंस्टाग्राम पर हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने ऐसे मनाया जश्न, PHOTOS VIRAL

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  31 Oct 2020 5:32 PM GMT

Hina Khan has garnered a following of 10 million on Instagram: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के इंस्टाग्राम परिवार की संख्या बढ़कर 1 करोड़ यानी 10 मिलियन हो गई है. इस मौके पर हिना ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया. हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गुब्बरों के साथ पोज देते नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "10 मिलियन स्ट्रॉन्ग. धन्यवाद."

टेलीविजन धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना काफी फेसम हुईं. उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में भी भाग लिया, और संगीत एल्बम में डब किया है.

अभिनेत्री ने इस साल की शुरूआत में फिल्म 'हैक' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की. उन्हें बाद में फिल्म 'अनलॉक' में भी देखा गया था. हिना बिग बॉस के 14वें सीजन में तूफानी सिनीयर के तर्ज पर एंट्री मारी थीं.

Next Story