Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर छाया गोलू गोल्ड का नया भोजपुरी गाना-दुनो बैलून धुक धुक करे, देखें VIDEO

New Bhojpuri Song: फिलहाल ही यूट्यूब पर गोलू गोल्ड का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के वीडियो में हीरोइन ने खूब डांस किया है।

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  10 April 2022 6:47 PM GMT

Golu Gold Naya Bhojpuri Gaana Video Duno Baloon Dhuk Dhuk Kare: भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड का एक नया गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है और गोलू गोल्ड का ये भोजपुरी गाना टॉप सर्च में भी आ रहा है। आपको बता दें कि इस गाने को गोलू गोल्ड ने गाया है और गाने के लिरिक्स प्रभु भीसनपुरी ने लिखे हैं। दो दिन पहले रिलीज हुए इस नए भोजपुरी गाने के वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 13 लाख 6 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में हीरोइन ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। गोलू गोल्ड का ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को भी गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है। आप इस नए भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं।



Next Story