गौहर खान ने जैद दरबार के साथ सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की शेयर, टीवी सेलेब्स ने दी बधाईयां
छोटे पर्दे की सबसे फेमस एक्टर गौहर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई थी.

नई दिल्ली. छोटे पर्दे की सबसे फेमस एक्टर गौहर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार के साथ अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई थी. आखिरकार गौहर खान ने अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर गौहर ने अपनी सगाई की जानकारी दी है.
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो जैद दरबार के साथ नजर लआ रही हैं. इन तस्वीरों में गौहर के हाथों में ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दे रहे हैं. एक गुब्बारे पर लिखा है, 'उन्होंने हां कह दी. गौहर ने कैप्शन में जैद को टैग करते हुए रिंग की इमोजी शेयर की है.'
इंस्टा पर शेयर की गई फोटो पर सभी सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. नेहा कक्कड़, सुनील ग्रोवर, जय भानुशाली जैसे कई कलाकारों ने गौहर खान की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उन्हें सगाई की ढेरों बधाइयां दीं है. गौहर और जैद अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से सुर्खियों में बने हुए थे. खहरें तो ये भी आ रही हैं कि 25 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.