Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

भोजपुरी फिल्म 'फसल' का फर्स्ट लुक जारी, किसान के रोल में दिख रहे हैं निरहुआ

भोजपुरी फ़िल्म 'फसल (Fashal)' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) किसान के वेश में नज़र आ रहे हैं, वो भी ठेठ देसी अंदाज में.

भोजपुरी फिल्म फसल का फर्स्ट लुक जारी, किसान के रोल में दिख रहे हैं निरहुआ

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  23 Oct 2020 1:02 PM GMT

मुंबई: भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी फिल्म निर्माण कम्पनी श्रेयस फ़िल्मस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म 'फसल (Fashal)' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया. फ़िल्म निर्माण से पहले शुक्रवार को निर्माता ने इसे दुर्गा अष्ठमी के अवसर पर रिलीज कर दिया. इस फिल्म के निर्माता प्रेम राय (Prem Rai) हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) किसान के वेश में नज़र आ रहे हैं, वो भी ठेठ देसी अंदाज में.

इस फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी है. फ़िल्म के बारे में निर्माता ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह नए और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी होगी. आए दिन किसानों को किन-किन समस्यों से जूझना पड़ रहा है, उसके बावजूद भी वे हम लोगों के लिए 'फसल' उगाते हैं.

नवम्बर माह से शुरू कर दी जाएगी शूटिंग

प्रेम राय ने आगे कहा कि, 'बहरहाल हम भोजपुरी फिल्म उद्योग में हमेशा से लीक से हटकर फिल्म निर्माण करने में सक्रिय हैं, जिससे फ़िल्म के माध्यम से लोगों के बीच कुछ अच्छा मैसेज पहुंचे. फिलहाल फिल्म के अन्य पहलुओं पर काम जारी है.' फ़िल्म की शूटिंग नवम्बर माह से शुरू कर दी जाएगी.

इन फिल्मों का निर्माण कर चुकी है श्रेयस फिल्म्स

'फसल' श्रेयस फिल्म्स की नौंवी फ़िल्म होगी. इससे पहले श्रेयस फिल्म्स हुकूमत, सईया सुपरस्टार, आतंकवादी, आशिक आवारा, जानेमन आदि जैसी सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी है. हालांकि पवन सिंह स्टारर फिल्म 'बॉस' बनकर तैयार है, जिसका प्रदर्शन जल्द ही किया जाएगा.

Next Story