एंटरटेनमेंट / टॉपलेस होकर इस एक्ट्रेस ने उड़ाए फैंस के होश, देखे फोटो

एंटरटेनमेंट डेस्क | बॉलीवुड एक्ट्रेस Riya Sen इंटरनेट पर अपने बोल्ड अवतार से लोगों को हैरान करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में Riya ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद बोल्ड फोटो शेयर की है जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी हैरान हैं।
आपको बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टाइल' में रिया ने शीना का किरदार निभाकर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी। फिल्म में वो शर्मन जोशी, साहिल खान और शिल्पी शर्मा के साथ लीड रोल में नजर आईं थी।
View this post on InstagramLIVING LOCKDOWN 4.0 ´ LIVE ´ , on the ´ Riya sen official app ' , @ 10:30 pm #riyasenofficialapp
A post shared by Riya sen (@riyasendv) on
इस फोटो में रिया टॉपलेस अंदाज में नजर आ रही हैं। इस फोटो को इंटरनेट पर हजारों लोग देख चुके हैं और ये काफी वायरल भी हो रहा है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रिया ने अपने फैंस को अपने एप पर लाइव सेशन को अटेंड करने के लिए आमंत्रित किया है।
दरअसल, रिया इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने 'रिया सेन एप' का प्रचार कर रही हैं जिसके चलते उन्होंने ये फोटो पोस्ट की है।
View this post on InstagramPhoto @nomadicphotographer HMU @sahababusona @gini_love21 Location @jwkolkata
A post shared by Riya sen (@riyasendv) on
रिया की इस मोनोक्रोम फोटो को हजारों लोगों ने लाइक किया है और इसपर कमेंट कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं जब रिया की कोई बोल्ड फोटो वायरल हुई है। इससे पहले भी वो अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टाइल' में रिया ने शीना का किरदार निभाकर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी। फिल्म में वो शर्मन जोशी, साहिल खान और शिल्पी शर्मा के साथ लीड रोल में नजर आईं थी।