Harami Trailer : पॉकेट मार 'हरामी' के संघर्ष की कहानी, इमरान हाश्मी ने बदल दी जिंदगी

Harami Trailer : पॉकेट मार हरामी के संघर्ष की कहानी, इमरान हाश्मी ने बदल दी जिंदगी
X
बॉलीवुड कलाकार इमरान हाशमी की अपकमिंग इंडो-अमेरिकन फिल्म 'हरामी' का ट्रेलर दर्शकों के सामने है। इस ट्रेलर में मेकर्स ने फिल्म के मुख्य हिस्सों को रखा है, जिनसे आप कहानी का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। फिल्म को श्याम मदिराजू ने किया है, जिन्होंने इमरान हाशमी को दर्शकों के सामने एकदम अलग अंदाज में पेश करने का जिम्मा उठाया है।

मुंबई : बॉलीवुड कलाकार इमरान हाशमी की अपकमिंग इंडो-अमेरिकन फिल्म 'हरामी' का ट्रेलर दर्शकों के सामने है। इस ट्रेलर में मेकर्स ने फिल्म के मुख्य हिस्सों को रखा है, जिनसे आप कहानी का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। फिल्म को श्याम मदिराजू ने किया है, जिन्होंने इमरान हाशमी को दर्शकों के सामने एकदम अलग अंदाज में पेश करने का जिम्मा उठाया है। फिल्म 'हरामी' में इमरान हाशमी एक पिकपॉकेट गैंग के सरदार के रूप में दिखेंगे, जो बहुत शातिर हैं। फिल्म 'हरामी' का वर्ल्ड प्रीमियर अक्टूबर के महीने में बुसान फिल्म फेस्टिवल के दौरान किया जाएगा।

HARAMI | Official Trailer | Busan International Film Festival 2020 | Starring Emraan Hashmi

Tags

Next Story