एली अवराम ने बिकिनी में तस्वीर शेयर करते हुए कहा- 'मैं जकूजी में पैदा हुई हूं', पोस्ट VIRAL

नई दिल्ली: कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से सुर्ख़ियों में रहती हैं. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी एली ने हाल ही में एक अजीब सा दावा किया है. एली ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में इस बात का दावा किया है कि उनका जन्म किसी जकूजी में हुआ है.
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई अपनी एक तस्वीर में अभिनेत्री को एक हॉट पिंक कलर की बिकिनी पहने हुए जकूजी में पानी से खेलते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर के कैप्शन में एली ने लिखा है, "अपने वॉटर बेबी होने के समय को पुन: जी रही हूं. हां, सच्चाई यही है कि मैं एक जकूजी में पैदा हुई हूं."
View this post on InstagramA post shared by Elli AvrRam (@elliavrram) on
इंस्टाग्राम पर एली के प्रशंसकों द्वारा उनकी इस तस्वीर को खूब सराहा जा रहा है. स्वीडिश और ग्रीक मूल की इस अभिनेत्री ने हाल ही में साझा किया था कि वह स्वीडन की एक शॉर्ट फिल्म 'विद यू' में अभिनय करती नजर आएंगी.
View this post on InstagramA post shared by Elli AvrRam (@elliavrram) on
साल की शुरुआत में उन्हें मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मलंग' में देखा गया था. बॉलीवुड के अलावा, वह तमिल फिल्म 'पेरिस पेरिस' और कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' में भी बीते समय में नजर आ चुकी हैं.