Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा, बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही सुशांत ने साइन कर ली थी फिल्म

दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा, बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही सुशांत ने साइन कर ली थी फिल्म

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  4 July 2020 12:23 PM GMT

मुंबई: कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्मकार बने मुकेश छाबड़ा ने इस बात का खुलासा किया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उनके द्वारा निर्देशित पहली फिल्म 'दिल बेचारा' की स्क्रिप्ट को पढ़े बिना ही इसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने बीती बातों को याद करते हुए कहा, "सुशांत यह समझ चुके थे कि मेरा मन कभी न कभी खुद की अपनी फिल्म बनाने का है और उन्होंने मुझसे वादा किया था कि जब कभी मैं इसे बनाने का फैसला लूंगा तो वह मेरी फिल्म में जरूर काम करेंगे."

'काय पो छे' में सुशांत को कास्ट कर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिलाने वाले छाबड़ा ने कहा, "मुझे पता था कि अपनी पहली फिल्म में एक बेहतरीन अभिनेता के अलावा मुझे किसी ऐसे की तलाश थी जो एक दोस्त की तरह से मुझे समझे, जो मेरे करीब हो, जो इस पूरे सफर में मेरा साथ निभाए. मुझे याद था कि सुशांत ने काफी लंबे समय पहले मुझसे वादा किया था कि जब कभी मैं अपनी फिल्म बनाऊंगा तो वह उसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर शामिल होंगे और उन्होंने अपना वादा निभाया. जब मैंने 'दिल बेचारा' के लिए उनसे संपर्क किया तो उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही तुरंत हामी भर दी. हम दोनों के बीच में हमेशा से ही इतना मजबूत भावनात्मक जुड़ाव था."

इससे पहले फिल्म 'दिल बेचारा' में दिवंगत सुशांत सिंह की को-स्टार अभिनेत्री संजना सांघी ने शुक्रवार को फिल्म के सेट से सुशांत की अनदेखी तस्वीर साझा की. संजना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अभिनेत्री, सुशांत और फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ एक खुशी के पल को साझा करते नजर आ रही हैं. उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "अभी इस तस्वीर को खोजा, जिसे मैंने खुद कभी नहीं देखा. मैं उस पल को याद कर रही हूं. सेट पर हमारा दिन काफी अच्छे से गुजरा था. वे दोनों मेरे द्वारा किए गए या कहे गए किसी काम का मजाक उड़ा रहे हैं .. जो हम रोज करते थे."

Next Story
X