Dabboo Ratnani ने शेयर की Shraddha Kapoor की हॉट बैकलेस फोटो, यूजर ने कहा- कपड़ों से क्या दुश्मनी है
फिल्म ‘तीन पत्ती’ से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अदाओं से सब वाकिफ हैं. सोशल मीडिया पर इस वक़्त श्रद्धा की एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी है. जी हां, मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratanani) ने श्रद्धा की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.

नई दिल्ली: फिल्म 'तीन पत्ती' से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की अदाओं से सब वाकिफ हैं. सोशल मीडिया पर इस वक़्त श्रद्धा की एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी है. जी हां, मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratanani) ने श्रद्धा की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.
दरअसल, डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोटोशूट की एक सीरीज पोस्ट की है जिसमें सनी लियोन, श्रद्धा कपूर और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी शामिल हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने श्रद्धा की एक बैकलेस फोटो पोस्ट की है जो अब खूब वायरल हो रही है. श्रद्धा का ये हॉट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है. डब्बू रतनानी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. जहां सब लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा- 'इस फोटोग्राफर को कपड़ों से क्या दुश्मनी है भाई'.
बता दें कि डब्बू रतनानी का हॉट कैलेंडर शूट हमेशा चर्चा में रहता है. हर कलाकार की ख्वाहिश भी होती है डब्बू रतनानी के लिए पोज़ देना. श्रद्धा के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नागिन का रोल निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म का टाइटल 'नागिन' होगा. इस सीरीज को विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं.