Aashram 2: रक्षक बना भक्षक, रंगरलिया मनाते दिखे बाबा, बॉबी देओल के 'आश्रम 2' ने मचाया धमाल
Bobby Deol Starrer Aashram Chapter 2 Trailer release: बॉबी देओल स्टारर वेब रिलीज आश्रम चैप्टर 2 के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है.

Bobby Deol Starrer Aashram Chapter 2 Trailer release
Bobby Deol Starrer Aashram Chapter 2 Trailer release: बॉबी देओल स्टारर वेब रिलीज आश्रम चैप्टर 2 के ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम का ट्रेलर शेयर करते वक्त वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- रक्षक या भक्षक, पावन या पापी. क्या है काशी वाले बाबा का असली रूप. ये बाबा भक्ति की आड़ में अपराध को बढ़ावा देते हैं. यही नहीं अपनी हवस मिटाने के लिए लड़कियों को भी गुमराह करते हैं.
ये बाबा अकेले ही काले कारनामों को अंजाम नहीं देता. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके इन अपराधों में शामिल होते हैं. सवाल ये है कि ऐसा कब तक चलता रहेगा? क्या कभी बाबा की करतूतों का अंत होगा? क्या खुद को ढोंगी बाबा के चंगुल से खुद को बचा पाएंगी लड़कियां? क्या होगा अंजाम?
बता दें, प्रकाश झा की यह वेब सीरीज एम.एक्स. प्लेयर पर 11 नवम्बर के दिन रिलीज होगी. यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है. बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है.