Bigg Boss में बायस्ड हुए सीनियर्स: सारा के एविक्शन से भड़के फैंस, कही ये बात
कलर्स टीवी के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कल यानी सोमवार को पहला एविक्शन हुआ। जिसमें पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल को बिग बॉस के घर से बेदखल होना पड़ा। हालांकि फैंस इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली: कलर्स टीवी के सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कल यानी सोमवार को पहला एविक्शन देखने को मिला। इस एविक्शन में पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल (Punjabi singer Sara Gurpal) को बिग बॉस के घर से बेदखल होना पड़ा। बता दें कि इस बार घर के तीनों सीनियर्स यानी हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने एविक्शन का फैसला लिया है।
सीनियर्स ने सारा गुरपाल को बताया सबसे कमजोर कंटेस्टेंट
तीनों सीनियर्स ने सारा गुरपाल को सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया और उन्हें एविक्शन के लिए चुना। हालांकि सीनियर्स का ये फैसला फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने सीनीयर्स को बायस्ड बताया। फैंस ने यहां तक कहा कि बिग बॉस के घर में भी नेपोटिज्म किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी
सोशल मीडिया पर फैंस सारा के सपोर्ट में उतरे हैं और सीनियर्स को बायस्ड यानी पक्षपाती बता रहे हैं। फैंस का कहना है कि अगर सीनियर्स को ही फैसला लेना है तो दर्शकों का क्या रोल रह गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि सारा को अभी एविक्ट नहीं किया जाना चाहिए था, वो काफी अच्छा खेल रही थीं। इसके साथ ही बहुत से यूजर्स का यह भी कहना है कि बिग बॉस एक स्क्रिप्टेड शो है।
Seniors hatao Show bachao
— Jon (@BeingJonak) October 13, 2020
Unfair Unethical eviction by seniors.#BiggBoss14 #SaraGurpal pic.twitter.com/NkqU9OxbzE
#saragurupal didn't deserve this
— Arti Thakur (@ArtiTha43524408) October 13, 2020
worst decision ever to eliminate #SaraGurpal
@[email protected]
sidharth is ruthles......😡😡 pic.twitter.com/Xm5HwSJX0j
Biased bb unfair eviction.... Agar Sare decision seniors ne hi lene the to viewers ka kya roll rehte gya we want sara back #SaraGurpal
— Sukhveer Kaur (@Sukhvee52909576) October 13, 2020
सलमान ने दिया था एविक्शन का हिंट
आपको बता दें कि शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 14 वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स को पहले ही एविक्शन का हिंट दिया था। वहीं सारा गुरपाल का शो से जाना इसलिए भी तय माना जा रहा था क्योंकि सीनियर्स के एक टास्क के दौरान हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने 'इसमें वो बात नहीं है' कैटेगरी में सारा का नाम ही चुना था। जिसके बाद से ऐसा माना जा रहा था कि बिग बॉस के पहले एविक्शन में सारा का नाम ही लिया जाएगा। हालांकि सीनियर्स के इस फैसले से फैंस खासा नाराज हैं।