Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bigg Boss 14- सलमान खान के लिए तैयार किया गया आलीशन घर, देखें Inside Video

बिग बॉस-14 (Bigg Boss 14) के लिए इस बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ ऑडिएंस नहीं होगी, लेकिन इसके बदले में उनके लिए एक घर तैयार किया गया है. इस आलीशान घर (Chalet) के कोने-कोने को ऐसा सजाया गया है कि इसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Bigg Boss 14- सलमान खान के लिए तैयार किया गया आलीशन घर, देखें Inside Video

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  2 Oct 2020 3:52 PM GMT

मुंबई. कभी विवादों तो कभी सेलेब्रिटीज के बीच लड़ाई-झगड़े और प्यार को लेकर जबरदस्त टीआरपी बटोरने वाला शो एकबार से फिर 14वां सीजन लेकर आ रहा है. हम बात कर रहे हैं रिएलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को लेकर चर्चाएं काफी पहले से ही हो रही हैं. वहीं शो नजदीक आते-आते इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी कयास लगाए जा चुके हैं. वहीं बिग बॉस के शानदार घर की तस्वीरें तो हम पहले ही आपको दिखा चुके हैं लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस शो के लिए तैयार किया गया सलमान खान (Salman Khan) का आलीशान घर, जिसे बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. यहां गार्डन से लेकर, जिम और सलमान की बड़ी-बड़ी तस्वीरें दिख रही हैं.

कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से सलमान खान इस बार ऑडिएंस के सामने स्टेज पर खड़े होकर बिग बॉस होस्ट करते नहीं दिख पाएंगे, इसीलिए ये घर तैयार किया गया है. वहीं फैशन डिजायनर एश्ले रेबेलो ने इस घर का कोना-कोना दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि घर का स्पेस भले ही छोटा है लेकिन इसे बेहद खूबसूरती से सजाया गया और घर में सारी आलीशान चीजें मौजूद हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सलमान के लिविंग रूम में सोफा टीवी के साथ-साथ उनकी बड़ी सी एक तस्वीर है. यहां देखें वीडियो-

View this post on Instagram

His little BB #chalet , a sneak peak for u

A post shared by Ashley Rebello (@ashley_rebello) on

इसके अलावा लिविंग रूम के ठीक पीछे ही जिम भी है. इसके बाद बेडरूम में भी सलमान की कुछ तस्वीरें हैं. कुछ छोटी हैं तो कुछ काफी बड़ी हैं. इसके बाद एक बार गार्डन है, जहां खूबसूरत फाउनटेन है. गार्डन के पास ही गाड़ी रखने के लिए गराज भी बना हुआ है. वहीं गार्डन के बीचों-बीच बैठने के लिए एक केबिन भी बना हुआ है. देखा जाए तो ये घर काफी खूबसूरत है. खास कर इसमें लगी सलमान खान की बड़ी-बड़ी अतरंगी तस्वीरें बेहद स्पेशल हैं.

Next Story