Bhojpuri song Hello Koun: यूट्यूब से लेकर टिक टॉक तक भोजपुरी गाने हलो कौन की धूम, मिले एक करोड़ व्‍यूज

X
Bhojpuri song Hello Koun viral: यूट्यूब हो या टिक टॉक, इन दिनों रितेश पांडेय का भोजपुरी गाना हलो कौन खूब वायरल हो रहा है। इस गाने ने फैंस को दीवाना बना रखा है।

Bhojpuri song Hello Koun viral: यूट्यूब हो या टिक टॉक, इन दिनों भोजपुरी एक्‍टर रितेश पांडेय का भोजपुरी गाना 'हलो कौन' खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में रितेश पांडेय भोजपुरी अदाकारा स्‍नेहा उपाध्‍याय संग नजर आ रहे हैं। इस गाने ने फैंस को दीवाना बना रखा है।



दरअसल, गाने में रितेश स्‍नेहा को फोन करते हैं और स्‍नेहा के पास उनकी मां होती हैं तो वह उन्‍हें नहीं पहचानती हैं और हलो कौन बोलती रहती हैं। गाने का यही हिस्‍सा टिक टॉक पर भी खूब धूम मचा रहा है। तमाम टिक टॉक यूजर्स ने इसी सीन को रीक्रिएट कर अपने वीडियो बना डाले हैं। इस गाने को 2-3 दिन में एक करोड़ व्‍यूज मिल चुके हैं।



Tags

Next Story