New Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक रितेश पांडे की आशिकी हो गई वायरल, देखें शानदार रोमांटिक गाने का वीडियो
X
By - Desk Editor |28 Aug 2021 1:14 AM IST
New Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक रितेश पांडे एक उम्दा गायक हैं. और मीठी आवाज उनकी पहचान है। अब तक कई गाने गा चुके रितेश का हालिया रिलीज सॉन्ग 'चहकेलु चिड़िया जैसन' यूट्यूब पर हिट हो गया है...
New Bhojpuri Song: भोजपुरी गायक रितेश पांडे का हालिया रिलीज सॉन्ग- 'चहकेलु चिड़िया जईसन' धमाल मचा रहा है। रितेश का ये गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है और दर्शक इसे बेहद पंसद कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक बहुत मधुर है इसे अपनी मधुर आवाज से रितेश ने लाजवाब बना दिया। एक प्रेमी के लिए उसकी प्रेमिका इस दुनिया की सबसे हसीन लड़की होती है और यही इस गाने के मीठे बोल में समाहित है।
गाने के वीडियो को रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है। बता दें कि रितेश भोजपुरी के उन गायकों में से जाने जाते हैं जो अब तक कई हिट सॉन्ग गा चुके हैं और रितेश का ये गाना भी उनके पहले गानों की तरह ही है। इस गाने का लिरिक्स हरेराम डेंजर ने लिखे है और म्यूजिक मधुकर आनंद का है। गाना यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Next Story