Bhojpuri Sexy Video Song: Jaan Le Gayil हमार जान ले गईल #Video #Song Pradeep Pandey #Chintu Superhit Bhojpuri Song New Bhojpuri HD Song 2021

Bhojpuri Sexy Video Song: Jaan Le Gayil #Video #Song Pradeep Pandey #Chintu Superhit Bhojpuri Song New Bhojpuri HD Song 2021, New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म विवाह का गाना- 'हमार जान ले गईल' सुपरहिट हो गया है। इस रोमांटिक सॉन्ग में भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और आकांक्षा अवस्थी ने अपने दिलकश अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। आम भोजपुरी गाने की तरह इस गाने में न कोई तेज म्यूजिक है और ना ही गाने के बोल ऐसे हैं जो भद्दे लगें।
ये गाना मधुर संगीत के साथ बेहद सुन्दर लोकेशन में फिल्माया गया है। बॉलीवुड के गानों की तरह ही ये गाना भी पुरी भव्यता के साथ पेश किया गया है। बता दें कि इस गाने को छोटे बाबा और नूपुर उपाध्याय ने गाया है। ये दोनों ही गायक भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर हैं। दोनों अब तक कई गाने गा चुके हैं और अब उनका ये नया गाना 'हमार जान ले गईल' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। यहां हम आपको ये भी बता दें कि इस रोमांटिक सॉन्ग को मंजूल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है और म्यूजिक छोटे बाबा का है।