Bhojpuri Sexy Video Song: भोजपुरी सिंगर अमृता दीक्षित का नया गाना 'लॉकडाउन', देखें वीडियो
Bhojpuri Sexy Video Song: कोरोना वायरस के खतरे ने पूरे देश में दहशत मचा रखा है। लोग इस संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घरों में कैद हैं। पूरे देश में लोकडाउन की स्थिति है। किसी का भी कहीं आना- जाना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जो लोग जहां है वहीं फंस गए हैं। भोजपुरी सिंगर अमृता दीक्षित के नये गाने में इसी हालात को दिखाया गया है जिसका टाइटल है-'लॉकडाउन में कइसे अईबे घरे'।
गाने में अमृता दीक्षित के पति मुंबई में लॉकडाउन के वजह से काफी परेशान हो उठते हैं, वो अपने घर लौटना चाहते हैं, खाने- पीने का समान भी उनका खत्म हो चुका है। ऐसे हालात में अमृता दीक्षित अपने पति को समझाती है और उन्हें वहीं खुद को सेफ रहने की सलाह देती हैं। गाने में सभी के लिए एक मैसेज है कि इस वायरस से खुद को सुरक्षित रखें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। इस गाने को अमृता दिक्षित ने गाया है। गाने के बोल रजनीश चौबे ने लिखे हैं और संगीत रंजीत शर्मा का है।