Bhojpuri Sexy Video Song: गाने में दिखी प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज की केमिस्ट्री, वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Sexy Video Song: गाने में दिखी प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज की केमिस्ट्री, वीडियो हुआ वायरल
X
Bhojpuri Sexy Video Song: भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज दोनों कई गाने गा चुके हैं। दोनों के गाने अक्सर दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं लेकिन उनके नये गाने 'कइसे ओढ़नी फाटल बाबे' और भी कमाल का है।

Bhojpuri Sexy Video Song: भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज एक धमाकेदार गाना लेकर आए हैं। गाने के बोल हैं- 'कइसे ओढ़नी फाटल बाबे'। रिलीज होने के साथ ही ये गाना हिट हो गया है। गाने के वी़डियो में प्रमोद प्रेमी यादव और शिल्पी राज की केमिस्ट्री जबरदस्त है।


जिंदगी की भंवर में फंसी एक महिला की कहानी को प्रमोद प्रेमी यादव ने सुरीले अंदाज में पेश किया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें इस गाने का लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है। संगीत शत्रुधन जी का है और वीडियो डायरेक्टर राजेश गुप्ता हैं। इस गाने को अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।


Tags

Next Story