Filmchi
Begin typing your search above and press return to search.

Bhojpuri Sexy Video Song : गाने को सुनकर ही आ जाएगी पावर टनाटन, यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा सॉन्ग

Bhojpuri Sexy Video: देश में लॉकडाउन के बीच (Bhojpuri Music Industry) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम चल रहा है। हालांकि यह काम सिर्फ (Song Release) सॉन्ग रिलीज का हो रहा है। यानि जिन गानों की शूटिंग से लेकर एडिटिंग हो चुकी है। भोजपुरी सितारें अपने उन गानों को यू ट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं। इस बीच नये गानों के साथ ही पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन गानों में एक या दो नहीं बल्कि कई भोजपरी सॉन्ग(Bhojpuri Sexy Video) शामिल है।

Bhojpuri Sexy Video Song : गाने को सुनकर ही आ जाएगी पावर टनाटन, यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा सॉन्ग

Desk EditorBy : Desk Editor

  |  16 Sep 2020 5:27 PM GMT

Bhojpuri Sexy Video: देश में लॉकडाउन के बीच (Bhojpuri Music Industry) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम चल रहा है। हालांकि यह काम सिर्फ (Song Release) सॉन्ग रिलीज का हो रहा है। यानि जिन गानों की शूटिंग से लेकर एडिटिंग हो चुकी है। भोजपुरी सितारें अपने उन गानों को यू ट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं। इस बीच नये गानों के साथ ही पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन गानों में एक या दो नहीं बल्कि कई भोजपरी सॉन्ग(Bhojpuri Sexy Video) शामिल है। इनमें एक भोजपुरी स्टार कल्लू और रितू सिंह का गाना भी जुड गया है। यह गाना बहुत ही मौजी और रोमांटिक है। दरअसल, भोजपुरी सितारों में मशहूर कल्लू और रितू सिंह पर फिल्माया गया भोजपुरी सॉन्ग पावर टनाटन ने एक बार फिर से ट्रेडिंग में आया गया है। इस गाने का वीडियो देखकर आप भी नाचने लगेंगे।

यह सॉन्ग रोमांटिक (Romantic Song) होने के साथ ही जोशिला भी है। यही वजह है कि एक बार फिर से ट्रेडिंग में आया। यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे गाने पर अब तक एक करोड से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Next Story