Begin typing your search above and press return to search.
New Bhojpuri Song: धूम मचा रहा प्रमोद प्रेमी यादव का गाना 'कलकतिया साड़ी', वायरल हुआ वीडियो
Pramod Premi Yadav new Bhojpuri Song Kalkatiya Saree: जाने माने भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना कलकतिया साड़ी रिलीज के साथ जबरदस्त वायरल हो रहा है।
By :
Pramod Premi Yadav new Bhojpuri Song Kalkatiya Saree: जाने माने भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना कलकतिया साड़ी रिलीज हो गया है। इस गाने को बेहद कम समय में 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी ये गाना जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। गाने में कलाकारों का डांस और रोमांस देखने को मिल रहा है। इस गाने ने ऐसा गदर मचाया है कि खेसारी लाल और पवन सिंह के गाने भी फीके पड गए हैं। इस गाने के बोल शैलेश राज यादव ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा का है। यह गाना डांस नंबर है और पार्टीज में खूब बजाया जा सकता है।
Next Story